खबरों के अुनसार 'पुष्पा 2' ने 14वें दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 16.25 करोड़ रुपए, तेलुगु में 3.25 करोड़, तमिल में 1 करोड़ रुपए, कन्नड़ में 0.15 करोड़ और मलयालम में 0.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 14वें दिन सभी भाषाओं में फिल्म का टोटल कलेक्शन 20.8 करोड़ रुपए रहा।
फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1450 करोड़ रुपए हो चुका है। वर्ल्डवाइड चार्ट में पहले नंबर पर 2070.30 करोड़ रुपए के साथ 'दंगल' सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। जबकि दूसरे नंबर पर 1788.06 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई के साथ 'बाहुबली 2' है। अगर पुष्पा 2 इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो वह जल्द ही दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी।