दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद में फिल्म के प्रीमियर में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तब घटी जब अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में शामिल होने के लिए थिएटर में पहुंचे और उन्हें देखने के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई।
इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी एजेंसी और संध्या थिएटर के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने बयान जारी किया है। वहीं अल्लू अर्जुन की टीम ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
माइथ्री मूवी ने पोस्ट किया, कल रात की स्क्रीनिंग के दौरान हुई दुखद घटना से हम बेहद दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उस परिवार और इलाज करा रहे छोटे बच्चे के साथ हैं। हम इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार हैं। गहरे दुःख के साथ, माइथ्री मूवी मेकर्स।
बता दें कि दिलसुख नगर में रहने वाली महिला रेवती अपने दो बच्चों और पति के साथ 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में पहुंची थीं। इस दौरान अल्लू अर्जुन थिएटर में पहुंचे और वहां भगदड़ में मच गई। इस हादसे में रेवती की मौत हो गई। वहीं उनका 9 वर्षीय बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया। श्रीतेज फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं।