विपुल अमृतलाल शाह की राजनीतिक थ्रिलर गवर्नर में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी!

WD Entertainment Desk

शनिवार, 3 मई 2025 (17:20 IST)
विपुल अमृतलाल शाह भारतीय सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशकों में से एक हैं, जो लगातार दर्शकों को लुभाने वाले कंटेंट और बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाने वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, और अब एक बेहद दिलचस्प अपडेट सामने आया है।
 
विपुल अमृतलाल शाह अब नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ मिलकर एक आगामी राजनीतिक थ्रिलर 'गवर्नर' पर काम कर रहे हैं। पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में मनोज बाजपेयी गवर्नर की टाइटल भूमिका निभाएंगे। 

बॉलीवुड के ताजा अपडेट जानने के लिए क्लिक करें 
 
यह फिल्म एक जबरदस्त, कमर्शियल एंटरटेनर होगी, जिसमें राजनीतिक ड्रामा और थ्रिलर का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। विपुल, जिन्होंने आंखें, वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम, नमस्ते लंदन, लंदन ड्रीम्स, एक्शन रिप्ले, और नमस्ते इंग्लैंड जैसी फिल्में बनाई हैं, इस फिल्म को सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। निर्देशन की जिम्मेदारी चिन्मय मांडलेकर को सौंपी गई है।
 
'गवर्नर' बीते दो वर्षों से सनशाइन पिक्चर्स के तहत डेवलपमेंट में है। फिल्म के अन्य मुख्य किरदारों की कास्टिंग फिलहाल चल रही है। प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो चुका है और शूटिंग जुलाई से अगस्त के बीच शुरू होने की संभावना है। मनोज बाजपेयी इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि यह उनके करियर का एक बिल्कुल अलग और अनोखा किरदार होगा।
 
फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह कर रहे हैं, जबकि निर्देशन चिन्मय मांडलेकर का है। फिल्म को आशिन शाह को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, विपुल अमृतलाल शाह अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म ‘हिसाब’ की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं। यह एक हाई-ऑक्टेन हाइस्ट थ्रिलर होगी, जिसमें जैदीप अहलावत और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी