karachi to noida movie: अपने प्यार सचिन के लिए पाकिस्तान से अपने चार बच्चों संग अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर सुर्खियों में हैं। सीमा और सचिन की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं। दोनों को पबजी खेलते हुए प्यार हुआ और इसके बाद सीमा अपने पति को छोड़कर भारत आ गईं।
भारत आते ही सीमा हैदर की किस्मत भी खुल गई है। उन्हें 6 लाख सालाना नौकरी, चुनाव लड़ने और फिल्म में काम करने का ऑफर मिल चुका है। सीमा को प्रोड्यूसर अमित जानी ने फिल्म 'ए टेलर मर्डर स्टोरी' में रॉ एजेंट का किरदार निभाने का ऑफर दिया है।
वहीं अब प्रोड्यूसर अमित जानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर एक फिल्म भी बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'कराची टू नोएडा' रखश गया है। अमित जानी ने 'कराची टू नोएडा' फिल्म के लिए टाइटल भी रजिस्टर्ड करवा लिया है।
खबरों के अनुसार जल्द ही 'कराची टू नोएडा' का थीम सॉन्ग लॉन्च होगा। अमित जानी के मुताबिक सीमा और सचिन की कहानी जब रूपहले पर्दे पर आएगी तो लोग इसे बड़े चाव से देखेंगे।
इसके अलावा अमित जानी अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान गई अंजू के जीवन पर भी फिल्म बनाने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है' होगा। अमित ने यह टाइटल भी रजिस्टर्ड करवा लिया है।