रामायणम् को लेकर धांसू अपडेट आया सामने, अमित सियाल बनेंगे सुग्रीव, अमिताभ बच्चन देंगे जटायु को आवाज!
बता दें कि 'रामायणम्' को नमित मल्होत्रा और यश मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लीवी माता सीता, सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। रामायणम् का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा।