हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें अजय देवगन का दोनों पैर अलग-अलग बाइक पर है और वे हीरोगिरी दिखाते हुए सवारी कर रहे हैं। अमिताभ ने लिखा है- सरजी इनका रिकॉर्ड ही है रूल्स तोड़ने का। रंगे हाथों गिल्टी पाए गए हो अजय देवगन, अब क्या दोगे इसका जवाब?
जवाब में अजय ने भी फिल्म 'शोले' की एक फोटो पोस्ट की जिसमें अमिताभ एक हाथ से बाइक चला रहे हैं और कंधे पर उन्होंने धर्मेन्द्र को बैठा रखा है। उन्होंने लिखा है- सर... कुछ कह रहे थे। जाहिर सी बात है कि अजय देवगन ने फोटो पोस्ट कर कहा है कि रूल्स मैं ही नहीं तोड़ता, आप भी तोड़ते हैं।