अमिताभ ने लिखा, 'बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49 मिलियन फॉलोवर्स का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है। कोई उपाय हो तो बताइए।' इस ट्वीट के सामने आते ही अमिताभ बच्चन को सलाह देने वालों का बाढ़ आ गई।
एक यूजर ने कमेंट किया, 'रेखा के साथ आप सेल्फी शेयर कर लो। कपल फोटो डालने से रीच अच्छी आएगी।' एक अन्य ने लिखा, 'सर जया जी के साथ कलेश कर लिजिए और उसका वीडियो डालिए।' एक और यूजर ने लिखा, 'जया आंटी को humble कैसे रहा जाता है, समझाते हुए एक वीडियो डालिए, और फिर देखिए कमाल।'