अतुल्य भारत का ब्रैंड एम्बेस्डर मामले पर अमिताभ की सफाई

पिछले दिनों खबर थी कि पनामा लीक पेपर्स में नाम आने की वजह से केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय ने अमिताभ बच्चन को अतुल्य भारत अभियान का ब्रैंड एम्बेस्डर बनाने का फैसला टाल दिया है, मगर अमिताभ ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है। अमिताभ ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें इस पद के लिए कभी भी औपचारिक स्तर पर अप्रोच नहीं किया गया है। 
अमिताभ ने अपने बयान में कहा, ‘मेरे अतुल्य भारत के ब्रांड एम्बेस्डर बनने को लेकर आई खबरों पर मीडिया की ओर से कई सवाल उठ रहे हैं। मैं यहां बताना चाहता हूं कि मुझे इस पद के लिए कभी औपचारिक तौर पर अप्रोच नहीं किया गया। इसलिए ब्रांड एम्बेसडर नहीं बनाए जाने के बारे में आ रही खबरें बेबुनियाद हैं।’ 
 
अमिताभ ने आगे कहा, ‘पनामा पेपर्स खुलासे पर मुझसे अभी भी कई सवाल पूछे जा रहे हैं। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और एक बार फिर अपने उस बयान को दोहराता हूं जिसमें मैंने कहा था कि मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है।’

वेबदुनिया पर पढ़ें