खबरों के अनुसार 16,840 वर्ग फीट में बने बंगले को श्वेता के नाम ट्रांसफर करते हुए इसकी कीमत 50.63 करोड़ रुपए दिखाई गई है। संपत्ति पंजीकरण आंकड़ों के एक एग्रीगेटर जापके डॉट कॉम से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, अमिताभ बच्चन 9 नवंबर को अपनी बेटी को उपहार के रूप में बंगले का हस्तांतरण किया और स्टांप शुल्क के रूप में 50.65 लाख रुपये का भुगतान किया।
अमिताभ बच्चन ने बताया था कि यह बंगला उनके दिल के बेहद करीब है। इसका नाम 'प्रतीक्षा' उनके पिता हरीवंशराय बच्चन ने रखा था। बिग ने कहा था, मैंने अपने पिता से सवाल किया था आपने 'प्रतीक्षा' नाम क्यों रखा?, तो उन्होंने कहा था कि उनकी कविता है, जिसमें एक पंक्ति है कि 'कहते हैं स्वागत सबके लिए हैं पर नहीं हैं किसी के लिए प्रतीक्षा।'