Amitabh Bachchan post: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। वहीं अब अमिताभ के कुछ ऐसा शेयर कर दिया है, जिससे वह चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने केआरके उर्फ कमला आर खान के गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रमोट किया है।
अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधने वाले केआरके का एक गाना 'मेरे साथिया' हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने को अमिताभ के अलावा अनिल कपूर, टाइगर श्रॉफ, राम गोपाल वर्मा, गुरु रंधावा और मधुर भंडारकार समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर प्रमोट किया है।
अमिताभ ने पोस्ट में लिखा है, टी-सीरीज़ का गाना मेरे साथिया लॉन्च हुआ, जिसे अंकित तिवारी ने गाया है और डीजे शेज़वुड ने कम्पोज किया है। कलाकार केआरके, रक्षिका शर्मा और कीया शर्मा हैं। देखें और इंजॉय करें।
फैंस अमिताभ की पोस्ट को देखकर हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि बिग बी को केआरके का गाना प्रमोट करना पड़ रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'क्या मजबूरी है सर, इस गाने को लेकर?' एक अन्य ने लिखा, 'इस डबल ढोलकी का प्रमोशन, ऐसी भी क्या मजबूरी हो गई?' वहीं कई यूजर्स का कहना है कि शायद अमिताभ का अकाउंट हैक हो गया है।'