नव्या नवेली नंदा ने 'आरा हेल्थ' नाम से एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसपर महिलाएं अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं शेयर डिस्कश कर सकती हैं। इस काम में नव्या की तीन दोस्त भी उनका साथ देंगी। इस 'आरा हेल्थ' को नव्या ने अहिल्या मेहता, मल्लिका साहनी और प्रज्ञा साबू साथ मिलकर शुरू किया है।
नव्या के इस कदम की न सिर्फ परिवार बल्कि बॉलीवुड में भी जमकर तारीफ कर रहा है। श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन सहित जोया अख्तर, इशिका श्रॉफ, अथिया शेट्टी और सुहाना खान ने भी नव्या को बधाई दी है।