अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा नहीं करेंगी फिल्मों में काम, पिता के बिजनेस को बढ़ाएंगी आगे

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (11:10 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फैंस नव्या की हर पोस्ट पर खूब लाइक और कमेंट करते हैं।

 
सभी को उम्मीद थी कि नव्या बहुत जल्द बड़े पर्दे पर कदम रखेंगी। वहीं अब नव्या ने सभी के सामने ये साफ कर दिया है कि वो फिल्मों में काम नहीं करेंगी, और अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाएंगी।
 
खबरों के अनुसार हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नव्या ने बताया कि वो अब अपने पापा के साथ फैमिली बिजनेस में काम करने की तैयारी कर रही है। नव्या ने कहा कि मैं फैमिली की चौथी पीढ़ी और पहली महिला हूं जो बिजनेस को लीड करने वाली है। और दादा एचपी नंदा द्वारा छोड़ी गई इस विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए गर्व की बात होगी।
 
वहीं नव्या ने देश की कई महिलाओं की मिसाल देते हुए कहा कि, हमारे देश में खई सारी महिलाएं ऐसी है जिन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया है और कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। ऐसे में ये मेरी खुशकिस्मती है कि मैं भी ऐसे समय का हिस्सा हूं, जब महिलाएं कार्यभार संभाल रही हैं।
 
नव्या सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं और बीते दिनों ही उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है। वह इतनी लोकप्रिय हैं कि उनकी कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटों बाद वायरल होने लगते हैं। साथ ही वह सामाजिक मुद्दों को लेकर मुखर हैं और उनके बारे में अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी