दूसरी ओर बिग बॉस में तमाशा ज्यादा है। शो को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बिग बॉस के हाउसमेट्स में फूट हो, जिससे वे लड़ाई करें और दर्शकों को मजा आए। दूसरों की लड़ाई देखने में हम भारतीयों को वैसे भी ज्यादा ही मजा आता है। शो में गालियां बकी जाती हैं और असभ्यता हमेशा देखने को मिलती है।