अमिताभ बच्चन ने शेयर किया फनी पोस्ट, साल 2021 को लेकर कही यह बात

रविवार, 3 जनवरी 2021 (13:03 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। नए साल में उनके कई पोस्ट सामने आए थे और एक पोस्ट हाल ही में उन्होने शेयर किया है। अमिताभ बच्चन ने एक फनी पोस्ट साझा किया है जिसपर उनके फैंस रिएक्ट कर रहे हैं।
 
 
दरअसल अमिताभ बच्चन इस तस्वीर में एक ब्लैक बोर्ड पकड़े हुए नजर आ रहे हैं जिसमें लिखा है.. 'लोडिंग 2021' इसके अलावा उन्होने कैप्शन लिखा है.. चल भैया, जल्दी से पूरा कर दे loading, नया वर्ष, नया साल सब के लिए हो खुशहाल।'

चुनिए 2020 का चर्चित अभिनेता, अभिनेत्री, बेस्ट मूवी और वेबसीरिज
 
इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक बार फिर से अपने फैंस को नए साल की बधाई दी है। वहीं इस पोस्ट पर फैंस भी उनको नए साल की शुभकामनाएं भी देते  नजर आ रहे हैं। 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय अमिताभ बच्चन फिल्म ब्रह्मास्त्र और झुंड को लेकर बिजी हैं। अमिताभ बच्चन को लेकर कुछ समय पहले खबर आई थी कि वो एक फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं जो कि राजश्री प्रोडक्शन की है। हालांकि इस खबर को लेकर किसी ने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी