बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर किसी इवेंट में या एयरपोर्ट पर स्पॉट होते रहते हैं। इस दौरान अक्सर मीडिया के अनुरोध पर, कुछ स्टार पोज देते हुए अपना मास्क भी उतार देते हैं, हालांकि इस बार शटरबग्स में नजर आईं एक्ट्रेस सारा अली खान सुरक्षा और सेहत और लाइमलाइट से ज्यादा प्राथमिकता दी और मास्क उतारने से इनकार कर दिया।
कार की ओर जा रही एक्ट्रेस से मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने मास्क उतारने की अपील की थी। सारा स्पॉट होने के बाद जल्दी से कार के अंदर बैठ गई और मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए और मास्क को लेकर कहा वह फोटो के लिए इसे नहीं हटाएगी, अपनी कार के अंदर बैठे होने के बाद भी उन्होंने मास्क हटाने से इनकार कर दिया।
वीडियो में सारा अली खान कहती सुनाई दे रही हैं- माफ करो दोस्तों, मास्क नहीं निकालेंगे। पैपराजी काफी अपील करती है, लेकिन एक्ट्रेस मास्क हटाने से मना कर देती हैं। सोशल मीडिया पर सारा के अंदाज को पसंद किया जा रहा है।