Bigg Boss 14 : राखी सावंत को परेशान करने पर सलमान खान ने लगाई घरवालों को फटकार

रविवार, 3 जनवरी 2021 (12:42 IST)
बिग बॉस 14 के घर में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच कापी मतभेद देखने को मिल रहा है। इस वीकेंड का वार में सलमान अच्छे मूड में नजर नहीं आएंगे वो घरवालों को जमकर फटकार लगाएंगे।

 
दरअसल इस वाले हफ्ते में राखी के अलग-अलग रुप देखने को मिले और घरवालों ने जमकर राखी को परेशान किया है। ऐसे में सलमान ने शो शुरु होते ही घरवालों को इस बात के लिए फटकार लगाई। साथ ही रुबीना को नसीहत भी दे ड़ाली।
 
सलमान खान ने राखी और जैस्मीन का जो झगड़ा हुआ था उसपर कहा कि 'उन्होंने जो भी किया है, उसे स्वीकारा नहीं जा सकता है। सलमान ने जैस्मीन को राखी से माफी मांगने के लिए कहा। साथ ही जैस्मीन को कहा कि वो एक बच्चे की तरह बर्ताव करना बंद करे और मैच्योर या बड़ों की तरह व्यवहार करें।

चुनिए 2020 का चर्चित अभिनेता, अभिनेत्री, बेस्ट मूवी और वेबसीरिज
 
इसके बाद सलमान ने अली गोनी से पूछा कि उन्होंने स्थिति को क्यों नहीं समझा और जैस्मीन को समझाया क्यों नहीं। घरवालों से नाराज सलमान ने कहा कि हर कोई सिर्फ इसलिए गलत व्यवहार करता है क्योंकि राखी का एक अलग तरह का व्यक्तित्व है और वह अंग्रेजी को अच्छी तरह से नहीं बोल पाती हैं।
 
सलमान खान ने फिर राखी को परेशान करने के लिए रुबीना दिलैक को भी जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि वह राखी को नीचा दिखाती हैं क्योंकि उन्हें ये कूल लगता है। उन्होंने रुबीना को उंगुली दिखाने वाली हरकत के लिए भी फटकार लगाई।
 
सलमान ने राखी को लेकर खुलासा किया कि उन्हें चोट लगी है। डॉक्टर्स की रिपोर्ट्स की मानें तो बहुत सीरियस इंजरी नहीं है मगर चूंकि राखी ने सर्जरी करवाई है तो इसलिए उन्हें डॉक्टर्स से चेकअप और स्कैन करवाना होगा। उसके लिए उन्हें 14 दिन बिग बॉस के घर से बाहर रहना पड़ेगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी