सलमान खान ने राखी और जैस्मीन का जो झगड़ा हुआ था उसपर कहा कि 'उन्होंने जो भी किया है, उसे स्वीकारा नहीं जा सकता है। सलमान ने जैस्मीन को राखी से माफी मांगने के लिए कहा। साथ ही जैस्मीन को कहा कि वो एक बच्चे की तरह बर्ताव करना बंद करे और मैच्योर या बड़ों की तरह व्यवहार करें।