'शराबी' हुई 31 साल की, अमिताभ ने सुनाए रोचक किस्से

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 1984 में आई उनकी फिल्म ‘शराबी’ से जुड़े कुछ रोचक किस्से अपने प्रशंसकों के साथ साझा किये जो 19 मई 2015 को 31 साल की हो गई। फिल्म में 72 वर्षीय अमिताभ ने शराबी शख्स का जो किरदार अदा किया था, वह आज भी कलाकारों द्वारा नशे में भूमिका निभाने के लिए मिसाल के तौर पर अपनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाने का विचार उस समय आया जब वह और फिल्म निर्देशक प्रकाश मेहरा अटलांटिक महासागर के ऊपर से उड़ान भर रहे थे।
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि शराबी को 31 साल हो गए। हम 1983 के दुनिया भ्रमण पर थे। यह फिल्म जगत के लिए अपनी तरह का पहला इस तरह का दौरा था और हमने अमेरिका और ब्रिटेन में करीब 10 शहरों में प्रस्तुति दी, न्यूयॉर्क से त्रिनिदाद एंड टोबेगो गए। प्रकाश मेहरा मेरे साथ यात्रा कर रहे थे, सुझाव आया कि एक पिता-पुत्र के रिश्ते पर फिल्म बननी चाहिए जिसमें बेटा शराबी हो। 
 

उन्होंने कहा कि इस तरह फिल्म का बीज आसमान में 35,000 फीट की ऊंचाई पर बीच रास्ते में अटलांटिक महासागर के ऊपर बोया गया। वास्तविक जीवन में अल्कोहल का सेवन नहीं करने वाले अमिताभ पर्दे पर शराबी का किरदार अच्छी तरह उतारना चाहते थे, इसलिए उन्होंने मेहरा को सुझाव दिया कि छोटे-छोटे संवाद हों क्योंकि नशे की हालत में बोलने में समय लगता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें