डॉ अच्युत ने बताया कि वो जीती हुई राशि से संस्था को आगे बढ़ाना चाहते हैं। डॉ अच्युत ने आदिवासी संस्था कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस की स्थापना की है। यह इंस्टीट्यूट दूनिया का सबसे बड़ा रेसिडेंटल ट्राइबल इंस्टीट्यूट है जिसमें बच्चों को मुफ्त रहना, खाना और शिक्षा दी जाती है।