बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन किसी भी विषय पर बड़ी सावधानी से अपनी बात रखते हैं। हाल ही में बिग बी कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के उद्घाटन में पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी जैसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दे पर एक खास टिप्पणी की।
अमिताभ बच्चन ने फेस्टिवल में ब्रिटिश सेंसरशिप, उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ आजादी से पहले की फिल्मों, सांप्रदायिकता और सामाजिक एकता पर विस्तार से बात करने की बात कही। अमिताभ ने कहा, मुझे यकीन है कि मंच पर मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि अब भी नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन के इस बयान ने राजनितिक रूप भी ले लिया है। इस कार्यक्रम में मौजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमिताभ का समर्थन करते हुए कहा कि वह ऐसी बात कह गए, जो कोई नहीं कह सकता।
वहीं भाजपा के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि अमिताभ के शब्द बंगाल से ज्यादा सटीक किसी और जगह के लिए नहीं हो सकते, क्योंकि उन्होंने फ्रीडम की बात ऐसी जगह कही है, जहां चुनाव के बाद हिंसा हुई थी। Edited By : Ankit Piplodiya