मंगेशकर परिवार ने लता मंगेशकर की याद में वर्ष 2022 में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार की शुरुआत की थी। यह अवॉर्ड हर साल उन हस्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने समाज में अपने काम से अमिट छाप छोड़ी है। इस पुरस्कार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सम्मानित किया जा चुका है।
लता मंगेशकर के परिवार ने अवॉर्ड की घोषणा करते हुए बयान में कहा, आगामी 24 अप्रैल को पुरस्कार समारोह का आयोजन होगा। 81 साल की उम्र में भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता बच्चन आज भी देश और दुनिया में फैंस पर गहरा प्रभाव रखते हैं। जबकि एआर रहमान को भारतीय संगीत में उनके असाधारण योगदान के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। रणदीप हुड्डा को सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण प्रभाव को देखते हुए विशेष पुरस्कार मिलेगा।