टीजर दर्शकों को आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) की उच्च जोखिम वाली दुनिया की एक झलक प्रदान करता है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म की कहानी एक यंग डिप्लोमेट की है, जो देश के साथ-साथ अपने खिलाफ हो रही साजिश को रोकने की कोशिश करती हैं।
टीजर की शुरुआत गुलशन दैवेया की आवाज में जाह्नवी कपूर के किरदार सुहाना के इंट्रोडक्शन से होती है। वह जाह्नवी से पूछते हैं, 'आपको क्या लगता है आपने जो भी किया वतन के लिए किया?' इसके बाद जाह्नवी डिप्लोमैट्स की मीटिंग में चोरी-छिपे कुछ डॉक्यूमेंट्स के फोटो लेती नजर आती हैं।
इसके बाद बैकग्राउंड में आवाज आती है, 'गद्दारी, वफादरी ये सब अल्फाज हैं सुहाना जिनमें सिर्फ हम जैसे लोग उलझते हैं। टीजर के आखिरी में जाह्नवी कहती हैं, 'गद्दारी की कीमत सिर्फ जान से चुकाई जा सकती है, जान देके या जान लेके।' फिल्म का टीजर सस्पेंस से भरा हुआ है।
फिल्म 'उलझ' में जाह्नवी के साथ गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मेयांग चांग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी जैसे दमदार कलाकार नजर आने वाले हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित 'उलझ' 5 जुलाई को रिलीज होगी।