अमिताभ ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आप जानते हैं आईब्रो के बीच के स्पेस को क्या कहते हैं? इसे ग्लाबेला कहते हैं। ये गिबोसिबो (गुलाबो सिताबो) के शूट से पहले टच अप हो रहा है।'
बता दें कि फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 12 जून, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में वो मिर्जा और आयुष्मान बांके के किरदार में है।