अमिताभ बच्चन ने बताया, आईब्रो के बीच के स्पेश को क्या कहते हैं?

शुक्रवार, 29 मई 2020 (14:56 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं। लॉकडाउन की वजह से अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में अमिताभ ने फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की बीटीएस (बिहाइंड द सीन) तस्वीर शेयर की है।

 
अमिताभ ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आप जानते हैं आईब्रो के बीच के स्पेस को क्या कहते हैं? इसे ग्लाबेला कहते हैं। ये गिबोसिबो (गुलाबो सिताबो) के शूट से पहले टच अप हो रहा है।' 
 
इस तस्वीर में अमिताभ शूट से पहले टचअप कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक महिला अमिताभ की आईब्रो को ठीक कर रही है। सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। 
 
बता दें कि फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 12 जून, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में वो मिर्जा और आयुष्मान बांके के किरदार में है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी