पान मसाला की एड करने की वजह से ट्रोल हो रहे अमिताभ बच्चन, बोले- यदि किसी का भला हो रहा है तो...

शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (15:51 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों एक एड की वजह से सुर्खियों में हैं। इस विज्ञापन की वजह से अमिताभ बच्चन को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड रहा है।

 
हाल ही में एक विज्ञापन सामने आया था। इस विज्ञापन में अमिताभ रणवीर सिंह के साथ एक पान मसाला का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इस विज्ञापन के सामने आने के बाद फैंस अमिताभ से पूछ रहे हैं कि उन्हें ऐसी क्या जरूरत आ गई कि वो पान मसाला को प्रमोट करने लगे।
 
वहीं अब अमिताभ बच्चन ने ट्रोलिंग करने वालो को जवाब दिया है। हाल ही में अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे।
 
अमिताभ की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे क्या जरुरत है आपको भी पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा। फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियों में?'
 
यूजर को रिप्लाई करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है।
 
उन्होंने लिखा, हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं, जो की कर्मचारी हैं उनको भी काम मिलता है और धन भी और मान्यवार तूतपूंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता। और ना ही हमारे उद्योग के अन्य अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। वह जल्द ही मेडे, ब्रह्मास्त्र और झुंड जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी