बिग बी ने धर्मेन्द्र और शत्रुघ्न सिन्हा को दी फ्रेंडशिप डे की बधाई

रविवार, 7 अगस्त 2016 (15:37 IST)
मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म उद्योग के अपने दोस्तों धर्मेन्द्र और शत्रुघ्न सिन्हा  को रविवार को फ्रेंडशिप डे की बधाई दी। 73 वर्षीय अभिनेता ने अपने ट्विटर पेज पर दोनों  अभिनेताओं के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं और उनके साथ लिखा, ‘फ्रेंडशिप डे की  बधाई... हमेशा।’ 
 
बच्चन और 80 वर्षीय धर्मेन्द्र ने 1975 की बेहद सफल फिल्म ‘शोले’ के जरिए दोस्ती की  नई परिभाषा गढ़ी थी। उन दोनों ने इसमें 'जय' और 'वीरू' का किरदार निभाया था।
 
बच्चन ने एक शॉट पोस्ट किया है जिसमें वे अपने हाथों में एक फोटोफ्रेम लिए दिखाई दे रहे हैं  जिसमें उनकी और धर्मेन्द्र की ‘शोले’ के दौरान की तस्वीर लगी हुई है। इसमें लिखा है,  ‘कुछ पल यादगार हो जाते हैं हमेशा के लिए...’। उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें  वे फिल्म ‘दोस्ताना’ में अपने सह-अभिनेता 70 वर्षीय शत्रुघ्न सिन्हा को गुलदस्ता भेंट करते  नजर आ रहे हैं।
 
सिन्हा के प्रसिद्ध डायलॉग ‘खामोश’ का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘ऐ दोस्त तेरी  दोस्ती की कमी, हर पल महसूस होती है... जब सुनते हैं खामोश लफ्ज किसी की जुबान से।  तुम्हारी याद अपने आप आ जाती है...।’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें