भोजपुरी स्टार दिनेल लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जबरदस्त केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद करते हैं। वहीं इन दोनों की एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों नेपाली अंदाज में शादी करते नजर आ रहे हैं।
आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर के साथ वीडियो साझा किया है, जिसमें ये दोनों नेपाली दूल्हा दुल्हन बने नजर आ रहे हैं। तस्वीर में निरहुआ ने नेपाली टोपी और माथे लगा रखा है और मरून कलर की शेरवानी पहन रखी है। वहीं आम्रपाली दुबे लाल जोड़े में सजी नजर आ रही हैं।
वहीं वीडियो में आम्रपाली दुबे और निरहुआ रोमांटिक अंदाज में मंडप में खड़े नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमारी पहली नेपाली रील।' इस वीडियो और तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस उन्हें शादी की बधाई देने लगे हैं।
लेकिन हम आपको बता दें कि आम्रपाली और निरुहआ ने शादी नहीं की है। दरअसल, दोनों स्टार इन दिनों नेपाल में अपकमिंग फिल्म 'निरहुआ बनल करोड़पति' की शूटिंग कर रहे हैं। ये वीडियो और तस्वीर उसी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है।