अमृता राव के बेटे की पहली तस्वीर आई सामने, क्यूट स्माइल ने जीता फैंस का दिल

गुरुवार, 18 मार्च 2021 (12:08 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल का नन्हा बेटा 4 महीने का हो गया है। इनके बेटे को देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, अब दोनों ने अपने बेटे की पहली फोटो शेयर की है। अमृता के बेटी की ये पहली तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है।

 
अमृता और अनमोल ने अपने बेटे का नाम वीर रखा है। इस तस्वीर में नन्हें वीर मुस्कुराते हुए बेहद क्यूट लग रहे हैं, तो अमृता और अनमोल भी प्यार से अपने लाडले को निहारते हुए मुस्कुरा रहे हैं।


तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हमारी दुनिया, हमारी खुशी। वीर।' कपल ने बेटे का नाम वीर क्यों रखा इसके बारे में बताते हुए अमृता ने कहा था, अनमोल और मैं काफी देशभक्त हैं। वीर नाम उनकी पहली पसंद था, और मुझे यह बहुत अच्छा लगा था।
अमृता ने करीब 7 साल तक डेट करने के बाद 15 मई, 2016 को अपने बॉयफ्रेंड आरजे अनमोल के साथ गुपचुप शादी रचा ली थी। शादी करने के बाद अनमोल ने अपनी और अमृता की तस्वीर शेयर की थी। जिसके कैप्शन में लिखा था हमने शादी कर ली अब आपके आर्शिवाद की जरूरत है। 
 
बता दें कि अमृता का फिल्मी करियर ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन जितना है उसमें कई अच्छी फिल्में उन्होंने इंडस्ट्री को दी। अमृता ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 15 हिट फिल्मे दी। अमृता की फिल्मों की वजह से उनकी इमेज एकदम भोली भाली लड़की वाली बनी हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी