राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म 'रूही' शुक्रवार के बजाय गुरुवार को ही रिलीज कर दी गई थी, इसलिए फिल्म ने सिनेमाघरों में सात दिन पूरे कर लिए। फिल्म का कलेक्शन अच्छा तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि कोरोना का असर फिर बढ़ा है, लोगों में दहशत है, सिनेमाघर जाने के जोखिम लेने से वे कतरा रहे हैं, कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लग चुका है, महाराष्ट्र जहां हिंदी फिल्में बढ़िया व्यवसाय करती हैं, बुरी तरह से कोरोना के चपेट में है, इन बातों को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म के कलेक्शन पर बुरा असर पड़ा है।
फिल्म ने गुरुवार 3.06 करोड़ रुपये, शुक्रवार 2.25 करोड़ रुपये, शनिवार 3.42 करोड़ रुपये, रविवार 3.85 करोड़ रुपये, सोमवार 1.35 करोड़ रुपये, मंगलवार 1.26 करोड़ रुपये और बुधवार को 1.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह सात दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 16.41 करोड़ रुपये रहा।