एमी जैक्सन बनीं मां, बेटे को ब्रेस्ट फीड कराते हुए शेयर की तस्वीर

सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (18:04 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन मां बन गई हैं, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। एमी पिछले कुछ समय से प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं। वे सोशल मीडिया पर लगातार बेबी बंप की तस्वीरें शेयर कर रही थीं।


एमी ने बेटे और अपने मंगेतर जॉर्ज पानायियोटौ के साथ एक तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। तस्वीर के साथ एमी ने लिखा, 'हमारा एंजल, दुनिया में आपका स्वागत है एंड्रियास।' 
 
तस्वीर में एमी न्यूली बॉर्न बेबी को ब्रेस्टफिडिंग कराती नजर आ रही हैं। वहीं उनके मंगेतर उन्हें माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं। बेटे संग तस्वीर शेयर करने के बाद से ऐमी को सोशल मीडिया पर बधाइयां मिलनी शुरू हो चुकी हैं।

ALSO READ: ब्रूना अब्दुल्लाह ने पानी के अंदर दिया बेटी को जन्म, तस्वीर शेयर कर बयां किया डिलीवरी का अनुभव
 
एमी जैक्सन ने अभी शादी नहीं की है। बीते 1 मई को उन्होंने बॉयफ्रेंड जॉर्ज से सगाई की थी। एमी ने अपने मंगेतर के दादा के नाम पर अपने बेटे का नाम एंड्रियास रखा है। 
 
बीते मार्च महीने में एमी जैक्सन ने गर्भवती होने की खबर सार्वजनिक की थी। एमी की मां बनने की खबर सुनते ही उनके फैंस ने जमकर बधाई देनी शुरू कर दी है। 
 
एमी जैकसन ने अपनी प्रेगनेंसी खूब एंजॉय कीस वे सोशल मीडिया पर इस दौरान काफी एक्टिव रहीं और उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते कई सारी तस्वीरें शेयर कीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी