एमी जैक्सन के बॉयफ्रेंड के पास 400 मिलियन पाउंड्स की संपत्ति!

एक्ट्रेस एमी जैक्सन तब से खबरों में बनी हैं, जब से उनकी पहली फिल्म 'एक दीवाना था' आई थी। इसके बाद वे अपनी एक्टिंग से ज़्यादा फिल्म के उनके को-स्टार प्रतीक बब्बर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रही थीं। वैसे दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और एमी आगे बढ़ गई हैं। 
 
एमी ने बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में फिल्में की, लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर अच्छा नाम नहीं कमा पाईं। हालांकि उनकी खुबसूरती के सभी कायल हैं और इस लिस्ट में एक बड़ा नाम भी जुड़ चुका है। उनके नए बॉयफ्रेंड अब एक ब्रिटिश बिज़नेसमेन जॉर्ज पानायियोटो हैं। हाल ही एमी ने उनकी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की जिसमें जॉर्ज एक कुत्ते के साथ खेल रहे हैं। 


 
एमी और जॉर्ज एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जॉज ब्रिटिश रियल स्टेट डेवलपर हैं। उनके यूएस में कई हॉटल्स भी हैं। उनकी फैमिली यूएस की रईस फैमिलीज़ में से एक है और करीब 400 मिलियन पाउंड्स उनकी नेट वर्थ है। 
 
खबरों के मुताबिक एमी और जॉर्ज एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एमी ने उनके साथ कई पिक्चर्स भी अपलोड किए हैं, जिसमें दोनों बहुत एंजॉय कर रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी