एन इनसिग्निफिकंट मैन को यू-ट्यूब पर मिले एक मिलियन व्यूज़

डॉक्यूमेंट्री को लोग कम ही देखना पसंद करते हैं, लेकिन एन इनसिग्निफिकंट मैन अपवाद है। इसे यू-ट्यूब पर एक मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। यू-ट्यूब पर यह 20 दिसम्बर 2017 को रिलीज हुई थी। यह डॉक्यूमेंट्री थ्रिलर फिल्म आम आदमी पार्टी के उदय पर आधारित है। 
 
यह फिल्म सिनेमाघरों में 17 नवम्बर को रिलीज हुई थी। इसे 25 स्क्रीन्स में प्रदर्शित किया गया था, लेकिन फिल्म को जिस तरह से रिस्पांस मिला उसे देखते हुए स्क्रीन्स की संख्या 60 तक पहुंच गई। यह तीन सप्ताह तक सिनेमाघरों में चलती रही।
 
एन इनसिग्निफिकंट मैन को मेट्रो सिटीज़ के साथ देहरादून और लातूर जैसे अपेक्षाकृत छोटे शहरों में भी प्रदर्शित किया गया और अनुभव अच्छा रहा। 
 
एन इनसिग्निफिकंट मैन का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। बाद में इसे बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया। 
 
खुशबू रांका और विनय शुक्ला ने निर्देशन किया है जबकि आनंद गांधी इस फिल्म के निर्माता हैं। 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी