13 से 25 फरवरी तक आजाद नगर, अंधेरी और घाटकोपर मेट्रो स्टेशन्स पर ये वीआर बूथ शुरू किए गए हैं जिसमें वीआर डॉक्यूमेंट्रीज़ दिखाई जा रही है। इन 6 वृत्तचित्रों में नारीवादी आंदोलनों, दलित विरोध प्रदर्शन, बाढ़, खनन और विस्थापन, आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।