एक इंटरव्यू के दौरान अनीता ने बताया कि वो सिर्फ अपने बेटे के साथ घर पर वक्त बिताना चाहती हैं। उन्होंने कहा, मैंने तय किया था कि जब भी मेरा बच्चा होगा तो मैं इंडस्ट्री और अपने काम को छोड़ दूंगी। मैं अब केवल अपने बेटे की मां के रोल पर फोकस करना चाहती हूं।
उन्होंने कहा, मैं हमेशा से एक मां बनने पर फोकस करना चाहती थी तो यह महामारी को लेकर नहीं है। मैं बेटे के जन्म के बाद इंडस्ट्री छोड़ देती फिर चाहे महामारी होती या नहीं। मैं अपने बच्चे के साथ घर पर रहना चाहती हूं। सच कहूं तो इस समय काम मेरे दिमाग में सबसे आखिरी में आता है। मैं नहीं जानती मैं कब वापसी करुंगी।
अनीता हसनंदानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे एकता कपूर के कई शोज में काम कर चुकी हैं। वह मोहब्बतें, नागिन 3, काव्यंजलि, कभी सौतन कभी सहेली जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इसमें ताल, कुछ तो है, कोई आप सा, एक से बुरे दो, रागिनी एमएमएस 2, हीरो जैसी फिल्में शामिल हैं।