लाउडस्पीकर पर अजान विवाद पर अनुराधा पौडवाल बोलीं- भारत के अलावा कहीं भी ऐसा नहीं देखा...

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (10:57 IST)
हिजाब विवाद के बाद अब देश में एक बार फिर अजान का मुद्दा गरमा गया है। बीते कुछ समय पहले सिंगर सोनू निगम ने अजान को लेकर बयान दिया था, जिससे यह मुद्दा गरमा गया था और उनके खिलाफ फतवा तक जारी हो गया था। अब फेमस सिंगर अनुराधा पौडवाल ने अजान को लेकर अपनी बात रखी है।
 


एक इंटरव्यू के दौरान अनुराधा पौडवाल ने कहा कि भारत में अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना अब बंद कर देना चाहिए। देश में इस तरह के अभ्यास की जरूरत नहीं। 
 
उन्होंने कहा, मैंने दुनिया के कई जगहों का दौरा किया है। मैंने भारत के अलावा कहीं भी ऐसा कुछ नहीं देखा। मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यहां इसे जबरन बढ़ावा दिया जा रहा है। वह मस्जिद से लाउडस्पीकर पर अज़ान बजाते हैं। अन्य समुदाय सवाल करते हैं कि अगर वह लाउडस्पीकर का उपयोग कर सकते हैं तो दूसरे ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं।
 
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान अनुराधा ने कहा, मैंने मिडिल ईस्ट देशों की यात्रा की है। वहां लाउडस्पीकर पर अजान प्रतिबंध है। जब मुस्लिम देश इसे हतोत्साहित कर रहे हैं, तो भारत में इस तरह की प्रथाओं की क्या जरूरत है? अगर यह अभ्यास जारी रहा तो लोग लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर देंगे। इसकी वजह से जो माहौल बनेगा, वह अच्छा नहीं होगा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी