कोरोना महामारी के इस दौर में कई सेलेब्स लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली ने भी एक कैंपेन की शुरुआत की है, जिसके जरिए लोगों की मदद की जाएगी। अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।
अनुष्का शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हमारा देश कोरोनावायरस की दूसरी वेव से लड़ रहा है। हमारा हेल्थकेयर सिस्टम चैलेंजस का सामना कर रहा है, अपने लोगों को तकलीफ में देख मेरा दिल दुखता है। इसलिए मैंने और विराट ने एक कैंपेन की शुरुआत की है, कोविड 19 रिलीफ के लिए फंड इक्ट्ठा करने के लिए। #InThisTogether.
कोहली और अनुष्का की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भारत में कोविड राहत कोष के लिए सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। इसमें कहा गया है, वे लोगों से धन जुटाने वाले मंच (क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म) केटो के जरिए एक अभियान शुरू कर रहे हैं और उन्होंने अपनी तरह से दो करोड़ रुपए दान किये हैं।