प्रभास की ‘आदिपुरुष’ का हिस्सा नहीं हैं अनुष्का शर्मा, जानें प्रेग्नेंसी के बाद कब काम कर लौटेंगी एक्ट्रेस
मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (17:13 IST)
बीते कई दिनों से चर्चा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ उनकी बिग बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आ सकती हैं। हालांकि, अब खबर आई है कि अनुष्का शर्मा, ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म में नजर नहीं आएंगी।
अनुष्का शर्मा से जुड़े सूत्र ने बताया कि अनुष्का प्रेग्नेंस के बाद जल्द काम शुरू करना चाहती हैं और कई बड़ी घोषणाएं भी की जाएंगी। लेकिन जब सही समय आएगा तब।
आदिपुरुष के बारे में सूत्र ने आगे बताया कि अनुष्का किसी भी तरह से इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई नहीं हैं और वह इस फिल्म में काम भी नहीं कर रही हैं। इस फिल्म को लेकर अनुष्का शर्मा से न तो स्क्रिप्ट और न ही उनकी डेट्स को लेकर किसी तरह की बात की गई है।
सूत्र ने आगे कहा कि हमने सुना है कि आदिपुरुष की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है, तो अनुष्का का इस फिल्म में काम करने की अफवाह सच कैसी होगी। अनुष्का के प्रेग्नेंसी के बाद कई प्लान हैं और हम उन प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित हैं। फिलहाल, वह अपने पहले बच्चे को लेकर बेहद खुश हैं। हमें उम्मीद है कि अनुष्का अगले साल अप्रैल के अंत तक शूटिंग पर लौट सकेंगी।