रहमान ने कहा, असल में क्या हुआ कि हम तीन भाषाओं में इसे लॉन्च कर रहे हैं। हिन्दी में हम पहले ही लॉन्च कर चुके हैं। अगला लक्ष्य तमिलनाडु में था। स्टेज पर एक तरह का प्रोटोकॉल होता है। हम दर्शकों से तमिल में बात कर रहे थे इसलिए मैंने उनसे (एंकर) तमिल में बोलने के लिए और प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए कहा।
रहमान ने कहा, मैंने एंकर से कहा हिंदी? और मैं स्टेज से उतर आया था। यह एक मजाक था। इसे इतनी गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि इसके वायरल होने से हमारे बहुत से पैसे बच गए क्योंकि उसके बाद हर जगह एहान और मेरा चेहरा था।
बता दें, फिल्म के इस इवेंट में इस फिल्म के लीड एक्टर एहान भट्ट भी रहमान के साथ मौजूद थे। रहमान के प्रोडक्शन में बनी 99 Songs का डायरेक्शन विश्वेश कृष्णामूर्ति ने किया है। इसमें एहान भट्ट के साथ अमेरिकन एक्ट्रेस एडिसली वर्गेस लीड रोल में नजर आने वाली हैं।