अरबाज ने कहा, हमें उम्मीद है कि हम इस फिल्म को दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज कराने में कामयाब होंगे लेकिन हम किसी तरह की कमिटमेंट नहीं कर रहे हैं क्योंकि यदि शूटिंग या पोस्ट प्रोडक्शन में देरी होती है तो इसके चलते चीज़ें थोड़ा आगे-पीछे हो सकती है।
अरबाज ने कहा कि सलमान के स्टारडम में दबंग के बाद से ही काफी बढ़ोतरी हुई है और उन्हें साफ आइडिया है कि वे किस तरह से अपने आपको प्रस्तुत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एक निर्देशक के तौर पर मैं एक निश्चित तरीके से काम करना चाहता हूं और हो सकता है कि वो दूसरे तरीके से चीज़ों को देख रहा हो और भाई होने के नाते ये हमारे लिए थोड़ी विकट स्थिति हो जाती है।
अरबाज ने कहा कि हमने इन सब चीज़ों को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे शख्स को निर्देशक बनाने का निर्णय लिया जिसे हम जानते हैं और जो अपने काम में बेहतरीन है। यही कारण है कि प्रभुदेवा को इस फिल्म का निर्देशक बनाने का निर्णय लिया गया है। हम फिल्म में ये दिखाएंगे कि कैसे सलमान का किरदार चुलबुल पांडे के किरदार में तब्दील होता है।