अभी फरहान अख्तर और उनकी सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट पत्नी अधुना अख्तर के अलग होने की खबर ने सभी को चौंकाया ही था कि एक और बॉलीवुड पॉवर कपल के अलग होने की खबर जोरों पर है। इन खबरों के अनुसार निर्माता-अभिनेता और सलमान खान के भाई अरबाज खान और मलाइका अरोरा खान भी तलाक की तरफ मुड़ चुके है। उनकी शादी 17 साल पुरानी है।
एक इंटरटेनमेंट पोर्टल में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार मलाइका उनका बांद्रा स्थित घर को छोड़ चुकी हैं। वह अरबाज और उनके 14 वर्षीय बेटे अरहान के साथ खार स्थित एक अपार्टमेंट में रह रही हैं। यह अपार्टमेंट उसी बिल्डिंग में है जहां मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा के सास ससुर रहते हैं। खबरों के अनुसार मलैका एक ब्रिटिश व्यवसायी के साथ रिलेशनशिप में भी हैं।
अरबाज और मलाइका एक साथ एक टीवी शो 'पॉवर कपल'होस्ट कर रहे थे। जिसे अब केवल अरबाज ही होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इस शो के सेट से एक सूत्र ने बताया कि दिसबंर में शो की शुटिंग की शुरूआत से ही, दोनों अलग कमरों में रहे। साथ ही सेट पर दोनों एक दूसरे से बातचीत भी नहीं करते थे। शुटिंग में ब्रेक के दौरान भी, दोनों अपने अलग कमरों में चले जाते थे। अरबाज की बहन अर्पिता खान शर्मा के हाल ही में हुए बेबी शॉवर में भी मलाइका की अनुपस्थिति चर्चाओं की वजह बनी।