10 year old delhi boy jaspreet video: सोशल मीडिया पर 10 साल के एक बच्चे जसप्रीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, यह बच्चा अपने पिता के निधन के बाद परिवार की आर्थिक मदद के लिए दिल्ली में स्ट्रीट स्टॉल पर रोल बनाकर बेच रहा है। जसप्रीत जिस ठेले पर खड़ा होकर रोल बनाकर बेचता है, इसकी शुरुआत उसके पिता ने की थी।
जसप्रीत ने बताया कि मैं अपनी जिम्मेदारी को समझता हूं, इसलिए मैंने पापा की दुकान पर काम करना शुरू कर यिदा। मैं अपनी बहन के लिए सब कुछ करूंगा। जसप्रीत की बहन उससे चार साल बड़ी हैं और 8वीं क्लास में पढ़ती हैं। जसप्रीत ने बताया कि उनके पापा का सपना था कि वह बड़ा होकर पुलिस ऑफिसर बने और बहन टीचर बने।
जसप्रीत ने आजतक से कहा, मैंने तय किया है कि कुछ भी हो जाए, मैं पापा का सपना जरूर पूरा करूंगा। बहन को टीजर बनाऊंगा खुद भी पुलिस ऑफिसर बनकर रहूंगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग जसप्रीत की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जसप्रीत के बारें में एक रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखश, अपने चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ वह आगे की जिंदगी और उसके साथ आने वाली सभी चीजों का सामना कर रहा है। मैं इस 10 साल बच्चे को सलाम करता हूं जिसने अपने पैरों पर खड़े होने और अपने पिता के निधन के 10 दिनों के भीतर उनका काम संभालने का साहस दिखाया। मुझे उसकी या उसकी बहन की पढ़ाई में मदद करना अच्छा लगेगा। यदि किसी को भी इस बच्चे के ठिकाने के बारे में पता हो तो मुझे जरूर बताएं।