रितिक रोशन और अर्जुन रामपाल बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। जब रितिक का अपनी पत्नी सुजैन खान से तलाक हुआ तो इसका जिम्मेदार अर्जुन रामपाल को ठहराया गया। कहा गया कि अर्जुन और सुजैन की बढ़ती नजदीकियों के कारण ही रितिक से सुजैन का तलाक हुआ। हालांकि अर्जुन रामपाल ने कई बार इस बात का खंडन करते हुए इसे मनगढ़ंत कहा। इस तरह की बातों से अर्जुन और रितिक के संबंध पहले जैसे नहीं रह गए। एक-दूसरे की पार्टियों में जाने से वे बचने लगे।