अरशद वारसी ने यह भी बताया कि आखिर उन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन ही क्यों शादी की। उन्होंने हंसते हुए कहा, मुझे अपनी शादी की तारीख किसी के साथ शेयर करना पसद नहीं। मुझे इससे नफरत है। क्योंकि ये मुझे बहुत ही बेकार लगता है। मारिया और मैं दोनों इस बात से शर्मिंदा होते हैं। हालांकि यह कभी भी हमने जानबूझकर नहीं किया था। इसके पीछे एक किस्सा था।
अरशद ने कहा, मारिया के माता-पिता चाहते थे कि हम जल्दी शादी कर लें। हम लेंट (व्रत) के दौरान ऐसा कर नहीं पाए। और फिर मैं काम में बिजी हो गया। हालांकि साल बर्बाद न करते हुए, हमें शादी के लिए उस समय जो तारीख सही लगी, वह 14 फरवरी थी। इसलिए हमने उस दिन शादी कर ली।