चीन समेत 21 देशों में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस की चपटे में अब तक कई लोग आ चुके हैं जिनमे से कईयों की मौत भी हो चुकी है। इस वारयस से बचाव के लिए भारत में भी कई रास्ते अपनाए जा रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने ट्विटर पर कोरोना वायरस को लेकर एक फनी मीम शेयर किया है। इसके कारण उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।
इस मीम को शेयर करते हुए अरशद वारसी ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे दोस्त ने मुझे यह बहुत महत्वपूर्ण जानकारी भेजी है।' सोशल मीडिया पर अरशद वारसी के इस मीम को जहां कुछ लोग मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे नस्लवादी भी बता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, यह एक बेहतरीन फिल्म है लेकिन यहां जो मीम शेयर किया गया वो नस्लवादी है। वहीं एक यूजर ने कहा कि यह वर्तमान महामारी की स्थिति में पूरी तरह से गलत है। कृपया ऐसे संवेदनशील और विचलित करने वाले समय में ऐसे मजाक से बचें।