कोरोना वायरस को लेकर अरशद वारसी ने शेयर किया फनी मीम, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (17:19 IST)
चीन समेत 21 देशों में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस की चपटे में अब तक कई लोग आ चुके हैं जिनमे से कईयों की मौत भी हो चुकी है। इस वारयस से बचाव के लिए भारत में भी कई रास्ते अपनाए जा रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्‍टर अरशद वारसी ने ट्विटर पर कोरोना वायरस को लेकर एक फनी मीम शेयर किया है। इसके कारण उन्‍हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।

ALSO READ: ऋषि कपूर अस्पताल में भर्ती, रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट भी पहुंचीं दिल्ली!
 
अरशद वारसी ने कोरोना वायरस को लेकर अपनी फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस का एक मीम शेयर किया। इस मीम में सर्किट बने अरशद वारसी नजर आ रहे हैं। वो एक चाइचीज टूरिस्ट को मारते हैं और अपने दोस्त संजय दत्त के लिए डेड बॉडी बनने के लिए कहते हैं।
 
इस मीम को शेयर करते हुए अरशद वारसी ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे दोस्त ने मुझे यह बहुत महत्वपूर्ण जानकारी भेजी है।' सोशल मीडिया पर अरशद वारसी के इस मीम को जहां कुछ लोग मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे नस्लवादी भी बता रहे हैं। 
 
एक यूजर ने लिखा, यह एक बेहतरीन फिल्म है लेकिन यहां जो मीम शेयर किया गया वो नस्लवादी है। वहीं एक यूजर ने कहा कि यह वर्तमान महामारी की स्थिति में पूरी तरह से गलत है। कृपया ऐसे संवेदनशील और विचलित करने वाले समय में ऐसे मजाक से बचें।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी