arun govil: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इस भव्य समारोह में कई दिग्गजों ने शिरकत की। टीवी और बॉलीवुड के कई कलाकारों को भी इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था। रामानंद सागर की रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी इस समारोह का हिस्सा बनने अयोध्या पहुंचे थे।
अरुण गोविल जब अयोध्या पहुंचे थे तो फैंस द्वारा उनका भव्य स्वागत भी किया गया था। हालांकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अरुण गोविल को अयोध्या से मायूस होकर लौटना पड़ा, क्योंकि वह रामलला के दर्शन नहीं कर पाए।
अयोध्या से लौटकर एक इंटरव्यू के दौरान अरुण गोविल ने अपनी निराशा व्यक्त की है। जब उनसे पूछा गया कि आपका अनुभव कैसा रहा। इसपर अरुण ने कहा, सपना तो पूरा हो गया लेकिन मुझे दर्शन नहीं हुए, मैं कुछ नहीं कह सकता इस समय। वे फिर से अयोध्या आएंगे और सुकून से श्रीराम के दर्शन करेंगे।