अरुणा ईरानी ने बताया कि आखिरी दिनों में मनोज कुमार का हाल कैसा था। उनके फेफड़ों में पानी भर जाता था। ई-टाइम्स संग बात करते हुए अरुणा ने कहा, वह मेरे गुरु थे। मैंने अपनी पहली फिल्म 'उपकार' उनके साथ की थी और वो काफी सज्जन भी थे। एक बेहतरीन एक्टर, निर्देशक और निर्माता। उनकी पत्नी भी काफी अच्छी थीं और उनकी फिल्मों की शूटिंग के दौरान हमारी खूब देखभाल की।
अरुणा ईरानी ने कहा, मैं उनकी लगभग हर फिल्म में होती थी। अगर उन्होंने 10 फिल्में की हैं, तो मैं उनमें से 9 फिल्मों का हिस्सा रही। वह एक खूबसूरत दिल वाले इंसान थे। जब हम किसी के साथ काम करके खुश होते हैं, तो हम उन्हें न केवल उनके काम के लिए बल्कि साथ बिताए समय के लिए भी याद करते हैं।
मनोज कुमार की बीमारी के बारे में बात करते अरुणा ने कहा, वक्त और उम्र के खिलाफ कोई नहीं जा सकता। वह लंबे समय से बीमार थे। कुछ महीने पहले, मेरे पैर में फ्रैक्चर होने के बाद मुझे उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह भी भर्ती थे। लेकिन मैं अपनी चोट के कारण उनसे नहीं मिल सकी।