खबरों के अनुसार रेशम कौर को हृदय संबंधी समस्याएं थीं, जिसके चलते उनका जालंधर के टैगोर अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और उन्होंने 60 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली।
रेशम कौर के भाई परमजीत सिंह ने बताया, करीब 2 बजे रेशम का निधन हुआ है। पिछले 5 दिनों से वह अस्पताल में दाखिल थीं। पहले वह बिल्कुल सेहतमंद थीं। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं थी, लेकिन कुछ दिन पहले अचानक उन्हें पहली बार अटैक आया था।