शाहरुख-सलमान नहीं ये फिल्ममेकर है बॉलीवुड का सबसे अमीर शख्स, कभी बनाता था टूथब्रश

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (12:31 IST)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में यूं तो कई करोड़पति स्टार्स और फिल्ममेकर हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो अरबपति है। हम बात कर रहे हैं फिल्ममेकर रॉनी स्क्रूवाला की जिनकी संपत्ति शाहरुख खान, करण जौहर और सलमान खान से भी ज्यादा है। वह 1997 से इंडस्ट्री में फिल्म निर्माता के तौर पर काम कर रहे है। 
 
खबरों के अनुसार रॉनी स्क्रूवाला की कुल संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर यानी 13 हजार करोड़ रुपए है। रॉनी स्क्रूवाला ने 1990 यूटीवी फिल्म्स की स्थापना की जिसे उन्होंने एक अरब डॉलर से अधिक में डिज्नी को बेच दिया। बाद में उन्होंने RSVP मूवीज की स्थापना की जो वर्तमान में बॉलीवुड की बड़ी बॉलीवुड प्रोडक्शन कंपनी है।
 
8 सितंबर, 1956 को जन्मे रॉनी स्क्रूवाला ने एक उद्यमी के रूप में शुरुआत की। रॉनी ने अपने बिजनेस की शुरुआत 1970 में यूथब्रश निर्माण कंपनी की स्थापना से की थी। उन्होंने मनोरंजन उद्योग में पहला कदम 1981 में रखा। उन्होंने भारत में केबल टीवी का बीड़ा उठाया, यह उस समय एक महत्वपूर्ण कदम था जब देश में केवल एक चैनल दूरदर्शन था।
 
1990 के दशक में उन्होंने UTV की स्थापना की, जिसके लिए उन्होंने महज 37 हजार रुपए का इस्तेमाल किया। पहले उन्होंने टीवी शोज का निर्माण किया और फिर जल्द ही फिल्मों में उन्होंने अपनी किस्मत आजमानी शुरू की। 2012 में रॉनी ने यूटीवी को 1.4 बिलियन डॉलर में बेच दिया। 
 
इसके बाद रॉनी स्कूवाला ने आरएसवीपी नाम की कंपनी शुरू की, जो खुद की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले तैयार करती है और निर्देशकों के साथ मिलकर फिल्में बनाती है। इसके अलावा रॉनी ने pGrad, Usports और Unliazer जैसी कंपनियों में भी निवेश किया है। 
 
इसके अलावा रॉनी स्क्रूवाला ने अपनी पत्नी जरीना के साथ मिलकर स्वदेस फाउंडेशन की स्थापना की, जो एक गैर-लाभकारी संस्था है जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में दस लाख लोगों को गरीबी से बाहर निकालना है। ये फाउंडेशन महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में काम करता है, जो 2,000 गांवों में 5 लाख लोगों को पानी, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी