आर्य बब्बर ने अपने स्टैंडअप कॉमेडी शो में राज बब्बर के रिएक्शन का जिक्र किया है। उन्होंने बताया है, जब मैंने पापा से कहा कि अब तो मीडिया वाले हमसे पूछेंगे कि आखिर क्यों मेरे भाई ने हमें शादी में नहीं बुलाया तो इस पर मैं क्या जबाव दूंगा, तो उन्होंने इस पर कहा कि बोल देना मर्द तो शादी करते रहते हैं।
आर्या ने आगे कहा- मेरे पिता ने दो शादी की, मेरी बहन की दो शादियां हुईं और अब मेरे भाई ने भी दूसरी शादी कर ली, यहां तक की मेरे कुत्ते की भी दो गर्लफ्रेंड हैं। हालांकि, आर्य बब्बर ने ये बातें मजाकियां अंदाज में कहीं हैं।
बता दें कि प्रतीक बब्बर दिग्गज एक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं। राज की पहली शादी नादिरा बब्बर से हुई थी। स्मिता पाटिल का निधन 1986 में प्रतीक के जन्म के कुछ समय बाद चाइल्ड बर्थ कॉम्पलिकेशन के कारण हो गया था। इसके बाद राज बब्बर अपनी पहली पत्नी के साथ फिर से जुड़ गए। राज और नादिरा के दो बच्चे आर्य और जूही बब्बर है।