पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर और गोविंदा मौजूद थे। वहीं, शो की शुरुआत फाइनल में पहुंचे शीर्ष सात प्रतिभागियों आर्यनंदा बाबू, रणिता बनर्जी, गुरकीरत सिंह, जायद अली, माधव अरोड़ा, सक्षम सोनवने और तनिष्का सरकार के परफॉर्मेंस के साथ हुई।
आर्यनंदा बाबू के माता-पिता कोच्चि में बच्चों को दक्षिण भारतीय शास्त्रीय संगीत सिखाते हैं। आर्यनंदा इससे पहले भी साल 2018 में 'सारेगामापा लिटल चैंप्स' तमिल की रनर अप रह चुकी हैं। आर्यनंदा की खास बात यह है कि उन्हें हिन्दी बोलनी नहीं आती, लेकिन सुर-ताल के आगे भाषा का ज्ञान फीका पड़ गया।
वहीं, शो की पहली रनरअप रनिता बनर्जी बनी हैं। रनिता को ट्रॉफी के साथ 3 लाख रुपए मिले। वहीं, सेकंड रनरअप रहे गुरकीरत सिंह को 2 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली।