'वॉर 2' को निर्देशित करने के लिए अयान मुखर्जी को मिल रही इतनी मोटी रकम!

WD Entertainment Desk

रविवार, 16 अप्रैल 2023 (13:45 IST)
यशराज फिल्म्स इन दिनों अपने स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में प्रोडक्शन हाउस ने अपनी फिल्म 'वॉर 2' का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रितिक रोशन के साथ साउथ स्टार जूनियर एनटीआर एक्शन करते नजर आने वाले हैं। वहीं इस फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित करने वाले हैं। 

 
वहीं अब खबर आ रही है कि 'वॉर 2' को निर्देशित करने के लिए अयान मुखर्जी को फीस के तौर पर मोटी रकम मिल रही है। 'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के अनुसार 'ब्रह्मास्त्र' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद से अयान मुखर्जी पर आदित्य चोपड़ा की नजर थी। 
 
आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि उनके बैनर की अगली फिल्म वॉर 2 को अयान ही निर्देशित करें। कहा जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा ने 'वॉर 2' को निर्देशित करने के लिए अयान को 32 करोड़ रुपए दिए हैं। हालांकि अभी अयान या यशराज फिल्म्स ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 
 
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, 'वॉर 2' स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है, इसलिए इसे एक बड़े स्केल पर शूट किया जाएगा, जिसके लिए काफी समय और डेडिकेशन की जरूरत है। इसलिए अयान को 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2 और 3 को फिलहाल होल्ड पर रखना पड़ सकता है।
 
वॉर 2' वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 7वीं फिल्म होगी। इसमें 'टाइगर 3' के बाद की घटनाओं को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में भी रितिक रोशन नजर आने वाले हैं। यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत साल 2012 में सलमान खान की 'एक था टाइगर' से हुई थी। इसके बाद 2017 में 'टाइगर जिंदा है', 2019 में वॉर, 2023 में पठान रिलीज हुई है। वहीं सलमान खान की 'टाइगर 3' इस साल के अंत में रिलीज होने जा रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी