फिल्म के नए पोस्टर में आयुष्मान का एंग्री यंग मैन लुक सामने आया है। आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, Insaaf Ki Bheekh Mat Maango, Bahut Maang Chuke.. #AbFarqLaayenge #Article15 on 28 June.
फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर देखने के बाद सम्पूर्ण देश में 'अब फ़र्क लाएंगे' की लहर अपने चरम पर है। आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 15' लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है। लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और यह इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा ओपनिंग नाइट फिल्म होगी। फिल्म में ईशा तलवार, एम नसार, मामोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नज़र आएंगे।